अगस्त्य नंदा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, करन जौहर करेंगे लॉन्च Entertainment by mpeditor - July 14, 2020July 14, 20200 महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अगस्त्य अपने डेब्यू के लिए लगातार तैयारी कर रहे हैं। अगस्त्य नंदा को एक फिल्म भी ऑफर हुई है, जिसे वो सही वक्त पर साइन करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त्य नंदा को इंडस्ट्री में लाने की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई है, जो धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत अगस्त्य की डेब्यू फिल्म बनाएंगे। अमिताभ बच्चन एवं उनके नाती अगस्त्य नंदा युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए करण जौहर एकांतवास कर रहे हैं। उनके करीबी बताते हैं कि करण जौहर इन दिनों काफी परेशान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि इस मामले में अपनी स्थिति लोगों के सामने कैसे साफ करें? इस बीच मुंबई में शनिवार को एक नए ‘स्कूप’ ने लोगों को बेचैन कर दिया जिसके मुताबिक करण जौहर जल्द ही एक और स्टार किड को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हिंदी सिनेमा में अभिनय करने की चाह रखते हैं। बच्चन परिवार का कपूर खानदान से गहरा नाता है। ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा अगस्त्य की दादी थीं। अगस्त्य और करण जौहर को इस पार्टी में एक साथ देखा गया तो लोगों ने ऐसा माना है कि पार्टी के बीच में ही करण ने अगस्त्य को कोई फिल्म ऑफर की है। इस पार्टी में रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर भी मौजूद थे।