इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है – अजय विश्नोई भाजपा नेता Politics by mpeditor - July 13, 2020July 13, 20200 मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे विधायक व पूर्व मंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कार्यशैली पर उठाए सवाल अजय विश्नोई भाजपा नेता कहा-जनता बताए न बताए भाजपा को यह बताना होगा भोपाल. जोड़तोड़ की राजनीति से दुखी और मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री की एक पोस्ट से पार्टी में बवाल मच गया हैं। विद्रोह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जिससे पार्टी के बड़े नेताओं में खलबली मच गई है। बतादें की मध्यप्रदेश में मंत्रियों के विभागों को लेकर चल रहे खींचतान का किसी तरह से अंत तो हो गया, लेकिन विभागों के बंटवारे के साथ ही प्रदेश की राजनीति में अब एक नया उफान आ गया है। अब तक मंत्रिमंडल के विभागों को लेकर कांग्रेस के सवालों से घिरी शिवराज सरकार को अब अपने ही घेरने में लग गए हैं। इसमें सबसे पहला नाम सामने आया हैं पूर्व मंत्री और पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई का। मंत्रियों के विभाग दिए जाने बाद उन्होंने लिखा – इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। मप्र की वर्तमान राजनीति में। बतादें की मंत्रिमंडल के विस्तर से नाखुश विश्नोई पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके थे। सोशल मीडिया में यह पोस्ट लिखाकर जताई नाराजगी इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, म.प्र. की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनाना थी और न गिराना।फिर यह क्यों किया गया?आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं?जनता को बताए ना बताए भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा।— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 13, 2020 इस हाथ दे-उस हाथ ले,का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, मप्र की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनना थी और न गिरना। फिर क्यों किया गया?आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं? जनता को बताएं ना बताएं भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा।