You are here
Home > Health > एक्सरे बंद होने से मरीजों का हंगामा

एक्सरे बंद होने से मरीजों का हंगामा

 सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे एक्सरे कराने आए मरीज और तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। सुबह लाइन में लगे मरीज पहले एक्सरे प्लेट के इंतजार में खड़े रहे फिर जैसे ही शुरू हुआ तो बिजली गुल हो गई है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। आधे घंटे बाद किसी तरह से जेनरेटर चलाकर एक्सरे शुरू हुआ। इस दौरान एक घंटे तक मरीज सिर्फ लाइन में इंतजार ही करते रह गए थे। 

रविवार को मेडिकल कॉलेज में एक्सरे प्लेट खत्म हो गई थी। सोमवार की सुबह से मरीज एक्सरे के लिए लाइन लगाने लगे लेकिन किसी तरह कर्मचारी उन्हें समझा बुझाकर शांत कराए थे कि प्लेट आने ही वाला है जिसके बाद जांच शुरू हो जाएगी। मरीज भी इंतजार में खड़े रहे। करीब ग्यारह बजे एक्सरे शुरू हुआ तो मरीजों ने राहत की सांस ली। मगर पांच मिनट बाद ही मेन ट्रांसफार्मर में ही फाल्ट हो गया और पूरे मेडिकल कॉलेज की आपूर्ति ठप हो गई।

एक-एक कर वार्डों में जेनरेटर चालू कर आपूर्ति बहाल की गई। एक्सरे यूनिट की बिजली बहाल होने में आधा घंटा लग गया। करीब एक घंटे तक लाइन में लगे होने से नाराज मरीज हंगामा करने लगे। लाइट आने के बाद किसी तरह से वे शांत हुए। शोर शुरू होने पर कर्मचारी भी वहां से हट गए थे। उधर, यूजर चार्ज के कंप्यूटर भी बंद हो गए । यहां मरीजों का कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। मरीज जांच के लिए पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लगे थे मगर लाइट की वजह से यहां पर भी आधा घंटे तक काम ठप रहा।

Leave a Reply

Top