केजरीवाल ने काँग्रेस और भाजपा को कहा शुक्रिया corona Nation by mpeditor - July 15, 2020July 15, 20200 दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते मौत के आंकड़े बेहद कम हुए हैं जून में 100 से ऊपर मौत हुईं थी, अब 30 से 35 मौत हो रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को शुक्रिया कहा है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस शुक्रिया की वजह दिल्ली में कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में बीजेपी का सहयोग बताया है। बीजेपी के साथ-साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कांग्रेस को भी शुक्रिया कहा है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल दिल्ली में करीब 18600 कोरोना एक्टिव केस हैं। जून में जिस तरह से मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही थी, उसे देखकर अनुमान था कि इस वक्त तक दिल्ली में कोरोना केस का आंकड़ा 2.15 लाख तक पहुंच सकता था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (फ़ाइल फ़ोटो) उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनुमान के अनुसार, अब तक दिल्ली में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब 1 लाख 34 हजार एक्टिव केस होने थे। ऐसी स्थिति में हमें दिल्ली में करीब 34 हजार बेड की ज़रूरत पड़ती, लेकिन दिल्ली और केंद्र सरकार ने लगातार डेढ़ महीने तक दिन-रात मेहनत कर केस को बढ़ने से रोक लिया है। आज दिल्ली में आज केवल 4000 बेड की जरूरत है, जबकि हम 15000 बैड तैयार कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मौत के आंकड़ों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में मौत के आंकड़े बेहद कम हुए हैं। जून में 100 से ऊपर मौत हुईं, अब 30 से 35 मौत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मौत को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ा दी है, ताकि तुरंत बीमारी के बारे में पता लग जाये और इलाज हो सके।