छत्तीसगढ़ के गांव में स्कूल बंद, लेकिन बच्चे पढ़ाई में पीछे न रहें इसलिए पेड़ के नीचे लग रही है क्लास Nation by admin1 - July 11, 2020July 11, 20200 फोटो छत्तीसगढ़ के मुरतोंड़ा पंचायत के गोलागुड़ा की है। यहां 3 दिन से ऐसे ही सड़क पर पेड़ के नीचे बच्चों की क्लास लग रही है। दरअसल, अनलॉक 2.0 में जारी गाइडलाइन के मुताबिक 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में जिले में ऑनलाइन क्लास के साथ अब शिक्षक गांवों के मोहल्लों में बच्चों को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटकर उन्हें पेड़ के नीचे तो कहीं सड़क पर दरी और चटाई बिछाकर पढ़ाने में जुटे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं।