You are here
Home > Nation > छोटी-बड़ी हर स्किल आत्मनिर्भर भारत की बड़ी ताकत बनेगी – पीएम मोदी

छोटी-बड़ी हर स्किल आत्मनिर्भर भारत की बड़ी ताकत बनेगी – पीएम मोदी

मोदी ने कोरोना से अलर्ट रहने का भी मैसेज दिया। कहा- दो गज की दूरी रखें और मास्क लगाना नहीं भूलें। अपने आस-पास के लोगों को थूकने की आदत छोड़ने के लिए कहते रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के मौके पर बुधवार को डिजिटल कॉन्क्लेव को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को दुनिया की जरूरतों के बारे में सटीक जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं। छोटी-बड़ी हर स्किल आत्मनिर्भर भारत की बड़ी ताकत बनेगी। कामयाब व्यक्ति की यही निशानी होती है कि वह हुनर बढ़ाने के लिए नए-नए मौके ढूंढता रहे। कुछ सीखने की ललक नहीं होने से जीवन ठहर जाता है।

Modi displayed statesmanship by not mentioning China in his speech ...

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा कि सफल व्यक्ति की यही निशानी होती है कि वह अपनी स्किल बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़े, बल्कि नए-नए मौके ढूंढ़ता रहे। कुछ सीखने की ललक नहीं होने से जीवन ठहर जाता है। स्किल के प्रति आकर्षण जीने की ताकत देता है, उत्साह देता है। स्किल सिर्फ रोजी-रोटी और पैसे कमाने का जरिया नहीं, बल्कि जीवन में उमंग-उत्साह के लिए भी यह जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आप बुक्स में पढ़ सकते हैं, यू-ट्यूब पर देख सकते हैं कि साइकिल कैसे चलती है, उसके पुर्जे कैसे होते हैं। ये सब नॉलेज है, लेकिन ये नॉलेज होने से जरूरी नहीं कि आप साइकिल चला पाएं। लेकिन, स्किल है तो आप साइकिल चला सकते हैं। जैसे-जैसे आपने इस कला को सीख लिया तो फिर दिमाग खपाने की जरूरत नहीं पड़ती। आज भारत में नॉलेज और स्किल में जो अंतर है, उससे समझते हुए ही काम हो रहा है। 5 साल पहले आज के ही दिन स्किल इंडिया मिशन इसी सोच के साथ शुरू किया गया था।

हर साल 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र से रिकगनाइज्ड इस इवेंट के जरिए युवाओं को स्किल के जरिए रोजगार और आंत्रप्रेन्योरशिप पर जोर दिया जाता है। साथ ही मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में स्किल की अहमियत पर फोकस किया जाता है।भारत की वर्कफोर्स में सिर्फ 2.3% लोग ऐसे हैं, जिनके पास कोई जॉब स्किल है।

Leave a Reply

Top