You are here
Home > business > जिओ भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार

जिओ भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अब वास्तव में एक शून्य कर्ज वाली कंपनी है। यह मेरे मार्च 2021 के लक्ष्य से बहुत पहले हो गया है। 

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। अंबानी ने जिओ मीट के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलायंस ने जिओ टी वी और जिओ ग्लास जैसे नए प्रोडक्ट्स लाने की घोषणा की। अंबानी ने साथ ही कहा कि जियो भारत में 5जी सेवाओं को लांच करने के लिए तैयार है। इसी बीच रिलांयस ने एलान किया है कि कंपनी के डिजिटल मंच Jio Platforms में दिग्गज आईटी कंपनी गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सऊदी अरामको के साथ बहु-प्रतीक्षित डील के बारे में अंबानी ने कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण यह सौदा आगे नहीं बढ़ सका है।

Mukesh Ambani to acquire edtech startup Embibe for Rs 100 Cr

मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio Platforms ने 5G समाधान तैयार कर लिया है और स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। उन्‍होंने 5G समाधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित को करते हुए कहा कि यह आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमें जियो प्लेटफॉर्म में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में गूगल का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमने एक निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 फीसद हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगा।’

आकाश अंबानी ने AGM में JioTV+ को पेश किया। उन्होंने कहा कि JioTV+ में विश्‍व की 12 अग्रणी OTT कंपनियों के कंटेंट उपलब्‍ध होंगे। इनमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot, SonyLiv, Zee5, JioCinema, JioSaavn, YouTube कई अन्‍य ऐप्‍स शामिल हैं।

Leave a Reply

Top