दूसरी पारी में इंग्लैंड के 50 रन पूरे, बर्न्स और सिबली क्रीज पर मौजूद Sports by admin1 - July 11, 2020July 11, 20200 इंग्लैंड ने साउथैम्पटन टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल, रोरी बर्न्स (39), डॉम सिबली (23) रन पर खेल रहे हैं। अभी भी मेजबान टीम 51 रन पीछे चल रही है। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी में 204 रन के जवाब में 318 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 65 और विकेटकीपर शेन डाउरिच ने 61 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कुल 4 विकेट लिए। उन्होंने शेन डाउरिच (61), क्रैग ब्रैथवेट (65), जेसन होल्डर (5) और अल्जारी जोसेफ(18) को आउट किया। स्टोक्स के अलावा जेम्स एंडरसन ने तीन और डॉम बेस ने दो विकेट लिए। स्टोक्स के टेस्ट में 150 विकेट पूरे इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। स्टोक्स सबसे तेज 4 हजार रन और 150 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बने। उन्होंने 64 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया। उनसे आगे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स हैं। सोबर्स ने 63 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। होल्डर सीरीज में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज इससे पहले, दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम कल के 35 रन पर 1 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए 204 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। होल्डर बतौर कप्तान 7 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके होल्डर बतौर टेस्ट कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। वे अब तक 56 पारी में 7 बार पांच विकेट ले चुके हैं। उनसे आगे इमरान खान(12), रिची बेनो (9) और बिशन सिंह बेदी(8) बार पांच विकेट ले चुके हैं।