नई कोरोना गाइडलाइंस, सिर्फ आम लोगों के लिए सख़्ती Uncategorized by mpeditor - July 16, 2020July 16, 20200 मध्य प्रदेश गृह विभाग की नई कोरोना गाइडलाइंस में राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर कोई जिक्र तक नहीं किया गया है. इस पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि पर्दे के पीछे पॉलिटिकल गैदरिंग को छूट क्यों दी जा रही है? मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। गृह विभाग के निर्देश के बाद सभी कलेक्टर अपने-अपने जिलों में गाइडलाइन जारी कर रहे हैं। नई गाइडलाइंस में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर जैसे धार्मिक स्थलों समेत शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या तय की गई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सिटिजन फोरम के अध्यक्ष और रिटायर्ड डीजीपी अरुण गुर्टू कहते हैं कि डब्ल्यूएचओ ने पहले ही कहा है कि कई देश संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरत रहे हैं। सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों का जिक्र नहीं करके पर्दे के पीछे सियासी भीड़ का सपोर्ट कर रही है। इससे हालात और बिगड़ जाएंगे. बता दें कि एमपी में 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसकी तैयारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के पार्टी दफ्तरों में लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश गृह विभाग की नई गाइडलाइंस एमपी में गणेश और दुर्गा उत्सव में पंडाल नहीं लगेंगेपंडालों को अनुमति जारी नहीं करेगा प्रशासनघर में ही गणेश स्थापना कर आराधना की सलाह जारीमूर्तिकारों से छोटी मूर्ति बनाने की अपीलईद पर सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे, घर में मनाई जाएगी बकरीदधार्मिक स्थलों में एक बार मे पांच से ज्यादा लोगों को नहीं होगी अनुमतिवैवाहिक कार्यक्रमों में भी ज्यादा मेहमानों पर लगाई गई पाबंदीअब वर पक्ष से 10 और वधू पक्ष से 10 लोग हो सकेंगे शामिलअंतिम संस्कार मे 20 से ज्यादा लोगों को नहीं होगी अनुमतिपहले विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 40 तय थी संख्या