नया सिस्टम 13 जुलाई से बनेगा, शाम से शुरू हो जाएगी रिमझिम, 14 और 15 को प्रदेश भर में कई जगहों पर गिरेगा झमाझम पानी Uncategorized by admin1 - July 11, 2020July 11, 20200 मध्यप्रदेश में दो दिन बाद 13 जुलाई की शाम से बारिश शुरू हो जाएगी। इसके बाद तीन दिन तक प्रदेश में जमकर पानी गिरेगा। कहीं-कहीं तो 50 मिमी से भी अधिक बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि अभी द्रोणिका हिमालय के तराई में चली गई है। ऐसे में इसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण सेंट्रल पार्ट में बारिश नहीं हो पा रही है। सोमवार से यह करीब डेढ़ किमी ऊपर आ जाएगी, उसके बाद से प्रदेश में बारिश होने लगेगी। शाम के बाद बारिश का दौरा शुरू हो जाएगा। उसके बाद 14 और 15 को प्रदेश के लगभग सभी संभागों में जमकर पानी गिरेगा। भोपाल में अभी भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार इधर, प्रदेश की राजधानी में जून में रिकॉर्ड बारिश के बाद जुलाई में अब तक ज्यादा पानी नहीं गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन तक इसी तरह मौसम रहेगा। हालांकि बादल छाए रहने के कारण दिन में राहत रहेगी। सोमवार शाम से यहां भी बारिश की संभावना है। यहां हो सकती है अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश प्रदेश के रीवा, अनूपपुर, शहडोल और पन्ना जिलों में कहीं-कहीं अलगे चौबीस घंटे में भारी बारिश हो सकती है। बीते चौबीस घंटों में पन्ना में 62 मिमी, रीवा में 42 मिमी, शहडोल में 40 मिमी, अनूपपुर में 30 मिमी और मंडला में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भोपाल, रीवा, सागर, जलबपुर, होशंगाबाद, अलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर और रायसेन में कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बीते चौबीस घंटों में धार में 48.9 मिमी, बुरहानपुर में 28 मिमी और इंदौर में 26 मिमी बारिश हुई।