नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई का ट्वीट, कहा – पीएम ओली के बयानों ने हद पार कर दी है। Politics by mpeditor - July 15, 2020July 15, 20200 भट्टाराई ने कहा अतिवाद केवल परेशानी पैदा करता है। अयोध्या और भगवान राम पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। नेपाल सरकार ने मंगलवार को ओली के बयान के बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए साफ किया कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयान “किसी भी राजनीतिक विषय से जुड़ा हुआ नहीं हैं” और उनका इरादा किसी की भावना को “आहत” करने का नहीं था। नेपाल के विभिन्न दलों के कई शीर्ष राजनेताओं ने ओली को “संवेदनहीन और अप्रासंगिक” टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई। बताते चलें कि ओली ने कहा था कि भगवान श्रीराम का जन्म बीरगंज के पास थोरी में हुआ था और असली अयोध्या नेपाल में है। नेपाली नेताओं ने ओली से अपना विवादित बयान वापस लेने को कहा है। एक बयान में विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ओली द्वारा की गई टिप्पणी किसी भी राजनीतिक विषय से जुड़ी नहीं है और किसी की भावनाओं को आहत करने का उनका बिल्कुल भी इरादा नहीं है। बयान में कहा गया गया कि उनकी टिप्पणी अयोध्या के महत्व और इसके सांस्कृतिक मूल्यों पर बहस करने के लिए नहीं थी। मंत्रालय का यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है, जब अयोध्या को लेकर प्रधानमंत्री ओली की विवादित टिप्पणी की वजह से नेपाल में सार्वजनिक रूप से आक्रोश है। पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने ट्वीट किया- पीएम ओली के बयानों ने हद पार कर दी है। अतिवाद केवल परेशानी पैदा करता है।