You are here
Home > Health > पटना के भाजपा कार्यालय में 24 नेता कोरोना संक्रमित मिले

पटना के भाजपा कार्यालय में 24 नेता कोरोना संक्रमित मिले

पार्टी ऑफिस में 75 लोगों का सैंपल लिया गया था

पटना में बड़ी तादाद में भाजपा नेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पटना के भाजपा कार्यालय में 24 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि कुल 110 लोगों की कोरोना जांच कराई गई जिसमें 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी इस सूची में शामिल हैं। 

Bjp Office, Boring Road - Political Party Office in Patna - Justdial
पटना स्थित भाजपा कार्यालय

बिहार सरकार के मंत्री सहित 1116 नए कोरोना संक्रमित मिले

बता दें कि सोमवार को बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह दो दिन पहले जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौटे थे। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के  सभी 38 जिलों में सोमवार को 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गयी। 

जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मंत्री शैलेश कुमार के बारे में बताया गया कि क्षेत्र में ही किसी कार्यकर्ता से संपर्क में आने के बाद वे संक्रमित हो गए। मंत्री अपने आवास में ही क्वारंटाइन हो गए हैं। इधर ग्रामीण कार्य विभाग का एक सहायक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप है। वहीं, जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 

Leave a Reply

Top