‘परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।’ – दिग्विजय सिंह Politics by mpeditor - July 13, 20200 भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन विभागों का बंटवारा कर दिया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बंटवारे को लूट करार देते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया-दिग्विजय सिंह दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए सिंधिया को निशाने पर लिया और कहा, ‘आखिर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’ के बाद लूट का बंटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व, जल संसाधन आदि गए भगोड़ों को और एक्साइज, शहरी विकास गए भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।’ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।’ इससे पहले, कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर पूरी भाजपा दिल्ली से लेकर भोपाल में ‘वर्कआउट’ कर रही है। यह मंत्रिमंडल के बंटवारे का झगड़ा नहीं है यह ‘लूट’ के बंटवारे का झगड़ा है। परिवहन, एक्साइज, राजस्व, शहरी विकास आदि सिंधिया जी नहीं छोड़ना चाहेंगे। क्यों? समझ जाओगे!’ मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल में विभागों के बँटवारे को ले कर पूरी भाजपा दिल्ली से ले कर भोपाल में “वर्कआउट” चल रहा है। यह मंत्रीमंडल के बँटवारे का झगड़ा नहीं है यह “लूट” के बँटवारे का झगड़ा है। परिवहन, एक्साइज़, राजस्व् शहरी विकास आदि सिंधिया जी नहीं छोड़ना चाहेंगे। क्यों? समझ जाओगे!— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020 बता दें कि, मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन आखिरकार विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। साथ ही विभागों में भी फेरबदल किया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग छीनकर सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी को दे दिया गया है। सिंधिया समर्थकों को उनके पसंद के विभाग सौंपें गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन समेत ऐसे विभाग रखे हैं जो किसी अन्य मंत्री के पास नहीं हैं। चौथी बार राज्य की कमान संभालने के बाद पहली बार शनिवार को ग्वालियर आए शिवराज ने संभागायुक्त कार्यालय में बैठक के बाद कहा था कि रविवार को नए मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे।