पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने अमिताभ के लिए किया ट्वीट कहा – आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगे Health Politics by mpeditor - July 14, 2020July 14, 20200 तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भी पहले कर चुके हैं ट्वीट शोएब अख्तर के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी है। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव आने पर दुनिया भर के उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। Best wishes for @SrBachchan and @juniorbachchan . Hope you recover well and soon.— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 12, 2020 शाहिद आफरीदी द्वारा किया गया ट्वीट पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए मेरी प्रार्थना उम्मीद है आप जल्द ठीक होकर आएंगे” बता दें कि शाहिद आफरीदी भी हाल ही में कोरोना वायरस से उबरे हैं। बता दें कि इससे पहले खुद अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था, “मेरी जांच में मुझे कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूँ।” अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। अभिषेक बच्चन भी अमिताभ के बगल वाले कमरे में एडमिट हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों की सेहत में सुधार भी देखने को मिल रहा है।