पिछले 16 दिन में तीसरी बार बढ़ी डीज़ल की कीमत, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर News by mpeditor - July 15, 2020July 15, 20200 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 16 दिन में लगातार तीसरी बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। बुधवार को डीजल की कीमत 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 81.18 रुपए प्रति लीटर हो गया। ऑयल एंड मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को डीजल की कीमतों में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बता दें कि डीजल के दाम 16 दिन में लगातार तीसरी बार बढ़े हैं जिससे आम आदमी की टेंशन और अधिक बढ़ गई है। हालांकि, पेट्रोल के भाव (Petrol Prices) में कोई इजाफा नहीं किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 81.18 रुपए प्रति लीटर हो गया वहीं पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। बता दें की सोमवार को डीजल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। फ़ाइल फ़ोटो प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर लगाते हैं। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं। पेट्रोल के दाम में आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था। पिछले 5 सप्ताह में डीजल के दाम 25 बार और पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़े हैं। रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।