You are here
Home > Nation > प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दिल्ली की तरह एनसीआर में भी बढ़ते केसों को रोकने के लिए काम होना चाहिए: देश में अब तक 8.23 लाख केस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दिल्ली की तरह एनसीआर में भी बढ़ते केसों को रोकने के लिए काम होना चाहिए: देश में अब तक 8.23 लाख केस

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 23 हजार 471 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अफसर मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने, दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही काम एनसीआर में बढ़ते केसों को रोकने के लिए होना चाहिए।’ दिल्ली में एक लाख से ज्यादा कोरोना के मामले हो गए हैं, लेकिन रिकवरी रेट 77% के करीब है।

उधर, दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी की आगामी परीक्षाएं नहीं होंगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली की सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम नहीं होंगे। इनमें सभी आगामी सेमेस्टर और टर्मिनल (फाइनल) एग्जाम भी शामिल होंगे। सभी यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि बिना लिखित परीक्षाएं कराए, छात्रों को पुरानी परीक्षाओं के आधार पर या पुराने सेमेस्टर के आधार पर या अन्य मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करें। इसके लिए यूनिवर्सिटीज अपने पैरामीटर्स तय कर सकती हैं।”

रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए
शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 27 हजार 761 मरीज बढ़ गए। वहीं, 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 7862 और तमिलनाडु में 3680 केस बढ़े। कर्नाटक में 2223 और देश की राजधानी दिल्ली में 2090 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Top