भोपाल में मिले कोरोना के 87 नए संक्रमित corona Health by mpeditor - July 14, 20200 कोरोना रेलवे स्टेशन तक पहुंचा, यहां के आरपीएफ थाने में दो संक्रमित मिले भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 87 नए मामले सामने आए। कोरोना का संक्रमण रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया है। यहां पर आरपीएफ थाना में दो संक्रमित मिले। पुलिस हेडक्वार्टर में भी कोरोना की एंट्री हो गई। यहां पर एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई। अशोका गार्डन थाने में एक भी कर्मचारी संक्रमित हुआ है। इधर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश को लॉकडाउन करने की बात को अफवाह करार दिया है। उनका कहना है कि लॉकडाउन का फैसला स्थानीय स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाता है। शासन स्तर पर कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। फिलहाल मध्य प्रदेश में स्थायी लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3781 हो गई है। संक्रमण से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। सुबह चिरायु अस्पताल से 21 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट गए। राजधानी में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2743 हो गई है। अब एक्टिव केस 807 हैं। इन इलाकों से निकले कोरोना संक्रमित मंगलवार को आई रिपोर्ट में चिरायु अस्पताल के क्वारैटाइन सेंटर में भर्ती चार संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांधीनगर थाने में दो, 18 बटालियन पलक होटल में दो जवान, जैन कटपीश लखेरापुरा से 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ईदगाह हिल्स, बैरागढ़, बुधवारा, जहांगीराबाद, 1100 क्वार्टर, आनंदनगर, अयोध्यानगर बाईपास और न्यूमार्केट टीटीनगर समेत शहर के अलग-अलग इलाकों से संक्रमित मिले।