You are here
Home > Politics > मैं अभी भी कांग्रेस में हूँ, भाजपा में नहीं जाऊँगा – पायलट

मैं अभी भी कांग्रेस में हूँ, भाजपा में नहीं जाऊँगा – पायलट

पायलट ने कहा – अभी भविष्य को लेकर अभी फैसला नहीं किया है।

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया। पद से हटाए जाने के बाद पायलट पर आरोप लग रहे थे कि वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि वह अभी भी कांग्रेस में हैं और फिलहाल भाजपा में नहीं जा रहे हैं। पायलट ने कहा है कि सरकार गिराने की बात करना गलता है, मैं अपनी ही पार्टी के खिलाफ ऐसा क्यों करूंगा? वहीं, माना जा रहा है कि आज सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब होकर अपनी बात रख सकते हैं। सभी की निगाहें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं। वहीं, आज जयपुर में भाजपा की बैठक होगी, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहेंगी।

Outlook India Photo Gallery - Sachin Pilot
सचिन पायलट (फ़ाइल फ़ोटो)

पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव के दौरान जनता से किये गये नहीं निभा रहे थे। इंटरव्यू में पायलट ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान अवैध खदानों को लीज पर दिये जाने के खिलाफ कैंपेन चलाया था। हमने वसुंधरा सरकार पर दबाव बनाया कि वह खदानों की दी गई लीज को रद्द करें। सत्ता में आने के बाद गहलोत जी ने कुछ नहीं किया, अलबता वह उसी रास्ते पर चलते रहे। मैं ना तो उनसे नाराज हूं और ना ही कोई ताकत या सुविधा मांग रहा हूं।

आज मीडिया के सामने आएंगे पायलट

सचिन पायलट आज मीडिया के सामने आकर अपनी बात रख सकते हैं। माना जा रहा है कि वह अशोक गहलोत से मतभेद की वजहों और भविष्य के प्लान पर अपनी बात रख सकते हैं।

Leave a Reply

Top