राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर Politics by mpeditor - July 16, 20200 सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर बनी हुई है। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह वेंटीलेटर पर हैं। बीच में उनकी हालत में सुधार भी आया। मगर, स्थिति फिर गंभीर हो गई। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक राज्यपाल की डायलिसिस की जा रही है। हालत गंभीर है, मगर नियंत्रण में है। Governor of Madhya Pradesh Lal Ji Tandon (in file pic) is still on ventilator and is undergoing dialysis: Dr Rakesh Kapoor, Medical Director, Medanta Lucknow pic.twitter.com/bYPgiB0abB— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2020 अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि टंडन को गत 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर ऑपरेशन किया गया। इस दरम्यान उन्हें कुछ दिनों तक बाई-पैप मशीन पर रखा गया। शेष दिनों से वेंटीलेटर पर ही इलाज चल रहा है। 11 जून को कराया गया था भर्ती लालजी टंडन को सांस लेने में तकलीफ होने पर राजधानी के मेदांता अस्पताल में 11 जून को भर्ती कराया गया था।