लद्दाख में हुई सुलह भारतीय सेना ने कहा- हम और चीनी आर्मी पूरी तरह हटने को प्रतिबद्ध Politics by mpeditor - July 16, 2020July 16, 20200 लद्दाख में बुधवार को कॉर्प्स कमांडर स्तर की बातचीत के बाद भारतीय सेना ने कहा कि भारत और चीन पूरी तरह सेना को हटाने के लेकर प्रतिबद्ध है। गुरुवार को एक बयान में सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, “भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेख पर बनी स्थिति के समाधान के लिए बने सैन्य और कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।” सेना ने कहा, “पीपुल्स लिबरेशन ऑफ आर्मी के कमांडर्स और भारतीय सेना के बीच चुशुल में भारत की तरफ चौथे दौर की बैठक हुई।” भारतीय सेना ने आगे कहा कि सैनिकों के बीच सिलसिलेवार बातचीत और भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 5 जुलाई को पूरी तरह सैनिकों के हटाने पर बनी सहमित के अनुरूप थी। India & China have been engaged in discussions through established military & diplomatic channels to address the prevailing situation along LAC. Commanders from PLA & Indian Army held meeting at Chushul, on Indian side, for the fourth round of talks, on 14 July: Indian Army spox pic.twitter.com/0VAVpeYwxJ— ANI (@ANI) July 16, 2020 सेना ने कहा कि सीनियर कमांडर्स पहले चरण के सेना हटाने को लेकर हुई प्रगति और पूरी तरह सैनिकों के हटाने को लेकर आगे के कदम सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। भारतीय सेना ने बयान में कहा, “दोनों पक्ष पूरी तरह सैनिकों के सैनिकों के हटाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह प्रक्रिया जटिल है और इसके निरंतर सत्यापन की आवश्यकता है। वे कूटनीतिक और सैनिक स्तर पर नियमित बैठकें कर इस ओर आगे बढ़ रहे हैं।” गौरतलब है कि चशुल के भारतीय इलाके में वार्ता 14 जुलाई सुबह 11:30 बजे शुरू हुई और 15 जुलाई को करीब 2 बजे समाप्त हुई। यह बैठक लगभग 15 घंटे तक चली। 5 जुलाई को भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने टेलीफोन पर काफी विस्तार से तनाम कम करने को लेकर चर्चा की थी।