You are here
Home > News > श्रीनगर से गिरफ़्तार हुआ आरोपी प्यारे मियाँ

श्रीनगर से गिरफ़्तार हुआ आरोपी प्यारे मियाँ

नाबालिग लड़कियों का करता था यौन शोषण

राजधानी भोपाल में चार नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के आरोपी अख़बार के मालिक प्यारे मियाँ को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम श्रीनगर में अफकार रोज़ के 68 वर्षीय मालिक को हिरासत में लेने पहुँच चुकी है, बता दें कि, आरोपी के सिर पर 30,000 रुपये का इनाम था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी (दक्षिण) सांई कृष्णा थोता ने एक साक्षात्कार में बताया कि, मियां पिछले कुछ वर्षों में नाबालिग लड़कियों के साथ यूके, स्विटजरलैंड और थाईलैंड की यात्रा कर चुके हैं। उन विदेश यात्राओं में से कुछ का अप्रत्यक्ष उद्देश्य उनकी बीमारियों का इलाज था। उन्होंने व्यापार-संबंधी यात्रा के रूप में अन्य यात्राएं भी कीं।

Newspaper owner Pyare Miyan, who is accused of raping minors, held ...
पुलिस द्वारा मियाँ की अवैध संपत्ति को ज़मींदोज़ किया गया

थाने से भाग निकला था आरोपी

रविवार को 68 वर्षीय आरोपी ने भोपाल और इंदौर के बीच स्थित आष्टा में अपनी पजेरो कार छोड़कर छिप गया। वहीं, नाबालिग लड़कियों का एक समूह कुछ देर बाद शहर के सरहदी इलाके में क्षत-विक्षत हालत मिला। जानकारी के मुताबिक, ये वो लड़किया थीं जो स्पष्ट रूप से खो गईं थी। पुलिस उन नाबालिगों को लेकर थाने आ गई। कुछ देर बाद मियाँ थाने पहुंचे और खुद को उन नाबालिग बच्चियों दादा बताया। हालांकि, पुलिस ने जब उन बच्चियों के माता पिता को बुलाने की बात कही तो, उन्होंने इंस्पेक्टर को रिश्वत देने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में वो थाने से वापस लौट आए।

एसपी थोता ने दी जानकारी

थोता ने बताया कि, चार नाबालिगों सहित पांच लड़कियों को भोपाल के रातीबड़ इलाके में भटकते पाया गया था। पूछताछ किए जाने पर, उन्होंने कहा था कि वे एक पार्टी से लौट रहे थे, जहां उनमें से एक का रेप हुआ था। उन्होंने बताया कि, नाबालिग लड़कियों ने चाइल्ड हेल्पलाइन को बताया था कि, ऐसी पार्टियों में कई मौकों पर उनके साथ कई बार बलात्कार किया गया। हमने स्वीटी विश्वकर्मा सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो युवती नाबालिगों के साथ थी उसके खिलाफ भी पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, प्यारे मियां कि गिरफ़्तारी हो गई है, लेकिन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

Leave a Reply

Top