You are here
Home > Politics > सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं: पायलट

सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं: पायलट

उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।’

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।’ वहीं, कांग्रेस की कार्रवाई से पहले सचिन पायलट के करीबी एवं राज्य पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी मंगलवार सुबह शायराना अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं बोलता हूं, तो इल्ज़ाम है बग़ावत का, मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।’ इस ट्वीट को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रि-ट्वीट किया था।

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुछ दिनों से तनातनी दिखाई दे रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने पहले पायलट को मनाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन जब वे नहीं माने तो अब उनसे उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष का पद छीन लिया गया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।

बीजेपी बोली- ज्यादा दिन सीएम नहीं रहेंगे गहलोत

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट का अपमान किया है।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के पास अब राजस्थान में बहुमत नहीं हैं, साजिश के तहत सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के पद से हटाया गया है। लेकिन अब अशोक गहलोत भी ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।

Leave a Reply

Top