You are here
Home > News > सरकार व्यस्त, अपराधी मस्त और जनता त्रस्त

सरकार व्यस्त, अपराधी मस्त और जनता त्रस्त

इंदौर. परदेशीपुरा स्थित एक्सिस बैंक में लूट के आरोपियों को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हाे, लेकिन इस मामले में राजनीति जारी है। कांग्रेस ने लूट के मामले में भाजपा नेताओं और आराेपियों के बीच गठजोड़ का आरोप लगाया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि बैंक लुटेरे के साथ भाजपा नेताओं के फोटो वायरल हो रहे हैं, इससे अपराधी और भाजपा नेताओं का गठजोड़ उजागर होता है।

  • 10 जुलाई को दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार बदमाश एक्सिस बैंक में घुसकर 5.35 लाख लूटकर भाग निकले थे

शहर में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्तिथि बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना को रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल हो रही है। मुख्यमंत्रीजी विभागों के बंटवारे में व्यस्त हैं, जनता की परेशानी से उनका कोई लेना- देना नहीं है। सरकार व्यस्त है, अपराधी मस्त और जनता त्रस्त है।

भाजपा विधायक के साथ लूट के आरोपी की तस्वीर

यह है मामला
10 जुलाई को दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार बदमाशों ने परदेशीपुरा चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में घुसकर स्टाफ को धमकाया और महज दो मिनट में 5.35 लाख लूटकर भाग निकले थे। यह घटना भी तब हुई, जब पुलिस ने गुरुवार रात को पूरे शहर में गुंडा पकड़ो अभियान चलाया था और एहतियातन शुक्रवार दोपहर में बैंकों की चेकिंग भी की थी। इस बैंक में ही पुलिस जवान सब चेक करके गए और दो घंटे बाद लूट हो गई। जिस जगह लूट हुई थी, उससे महज 200 मीटर दूर तीन पुलिया पर पुलिस चौकी है। पास ही वर्मा नर्सिंग होम है, जहां सुबह कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन की टीमें जांच कर रही थीं। 

Leave a Reply

Top