You are here
Home > Politics > सिंधिया ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना कहा – अब मैं जवाब देने के लिए मैदान में आ गया हूँ

सिंधिया ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना कहा – अब मैं जवाब देने के लिए मैदान में आ गया हूँ

मध्य प्रदेश प्रदेश के 25 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर बीजेपी आज से चुनाव प्रचार में जुट गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज से संयुक्त दौरे की शुरुआत हुई है। इससे पहले भोपाल आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर सीधे निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय को चुनौती देते हुए का कि इनको जवाब देने के लिए अब मैं मैदान में आ गया हूँ।

क्या कहा सिंधिया ने

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- 15 महीने की सरकार इन्होंने व्यापार और भ्रष्टाचार में वल्लभ भवन से चलाई। इन्हें पोर्टफोलियो की चिंता हो रही है। मैं 90 दिनों तक चुप रहा क्योंकि देश औऱ प्रदेश में कोरोना महामरी का प्रकोप था। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने वही किया जो इन्होंने 15 महीने की सरकार में किया। इन्होंने एक भी जनसेवा का कार्य कोरोना काल में नहीं किया। ये लोग कोरोना काल में भी राजनीतिक रोटियों सेंकते रहे और आज इन लोगों को जवाब देने के लिए अब मैं मैदान में आ गया हूँ।

It's do or die for Scindia in Madhya Pradesh bypolls - The Sunday ...
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फ़ाइल फ़ोटो)

उमा से लिया आशीर्वाद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा और उमा भारती जी का परिवारिक संबंध है। पिछली बार जब मैं भोपाल आया था तो बेहद बिजी कार्यक्रम था। जिस कारण उमाजी से नहीं मिल सका था। इस बार में उमा भारती जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरी दादी हो या मेरे पिता उमा जी का सभी से पारिवारिक संबंघ था।

मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को भूल जाइए

सिंधिया ने विभागों के बंटवारे पर कहा है कि मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को भूल जाइए। सभी मंत्री जन सेवक के तौर पर काम कर रहे हैं। बीते 15 महीने में जो विकास रुक गया था उसे गति देने का काम होगा। मंत्री अब जनसेवक के तौर पर काम करेंगे।

Leave a Reply

Top