You are here
Home > News > सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का चीनी स्टाइल में निराकरण किया गया

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का चीनी स्टाइल में निराकरण किया गया

निराकरण में सीएम हेल्पलाइन ने कहा – हेंड पंप उखाड़ कर शिकायतकर्ता के सीने में गाड़ दो

मध्यप्रदेश में आम जनता के साथ सबसे बड़ा मजाक और अधिकारियों का चीनी रवैया सामने आया है। एक शिकायत के निराकरण में कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारी ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वह तो आपत्तिजनक है ही, साथ ही अधिकारी की मानसिकता भी प्रदर्शित होती है। कार्यपालन यंत्री महोदय चीन की उन नीतियों का समर्थन करते हैं जिसमें शिकायतकर्ता को दंडित किया जाता है। 

क्या है पूरा मामला

ग्राम पंचायत राहवली बेहड़, ब्लॉक लहार, जिला भिंड के युवक राहुल (मोबाइल नंबर 9340633196) ने शिकायत (क्रमांक 11537734) दर्ज कराई थी कि उनके क्षेत्र में 8 महीने पहले एक हैंडपंप लगाया गया था, जिसमें सभी उपकरण नहीं लगाए गए, केवल बोर किया गया है। इस शिकायत के निराकरण में है MPPEH- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने लिखा है कि ‘शिकायतकर्ता पागल है, इसको मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, अंडसंड बकता है, इसके पूरे परिवार को मेरी आती है, हैंडपंप खराब नहीं है इसका दिमाग खराब है, पूरी पीएचई महकमा जानता है मेरे हैंडपंप मैकेनिक को इस पागल ने कपड़े तक फाड़ दिया है। अब वक्त आ गया है चीनी युद्ध किया जाए जो गोरिल्ला नीति है, हेंड पंप उखाड़ कर शिकायतकर्ता के सीने में गाड़ दो।

शिकायत का स्क्रीनशॉट

सीएम हेल्पलाइन ने शिकायत गायब कर दी 

शिकायत एवं उसके निराकरण का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भोपाल समाचार ने मामले की पुष्टि के लिए जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 11537734 ओपन करने की कोशिश की तो सीएम हेल्पलाइन की तरफ से बताया कि यह शिकायत क्रमांक गलत है। रिसर्च के दौरान पाया गया कि शिकायत क्रमांक 11537733 और शिकायत क्रमांक 11537735 ओपन हो रही है परंतु दोनों के बीच में शिकायत करवाना 11537734 गलत बताई जा रही है। कहने की जरूरत नहीं की सीएम हेल्पलाइन के मैनेजमेंट ने शिकायत क्रमांक 11537734 को सर्वर से हटा दिया है। जांच के दौरान यदि कंप्यूटर सरवर की हिस्ट्री चेक की जाएगी तो इसका खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Top