You are here
Home > News > सीबीएसई ने 10वीं का रिज़ल्ट जारी किया 91.46% बच्चे हुए पास

सीबीएसई ने 10वीं का रिज़ल्ट जारी किया 91.46% बच्चे हुए पास

  • 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
  • स्टूडेंट्स UMANG ऐप और digilocker ऐप से नतीजे चेक कर सकेंगे
  • जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप और डिजिलॉकर ऐप से भी चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’ नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की। 10वीं की मेरिट सूची जारी होगी या नहीं, इसके बारे में सीबीएसई ने अभी तक कुछ नहीं बताया है।

पिछले साल 6 मई को जारी हुआ था रिजल्ट

पिछले साल बोर्ड ने 6 मई को 10वीं के परिणाम जारी किए थे। बीते साल 10वीं में करीब 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45 फीसदी लड़कियां, 90.14 फीसदी लड़के और 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर पास थे। वहीं साल 2019 में 13 ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे।

IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट

अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 

Leave a Reply

Top