You are here
Home > News > एनएसयूआई 9 अप्रैल को मनाएगी स्थापना दिवस

एनएसयूआई 9 अप्रैल को मनाएगी स्थापना दिवस

पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

भोपाल – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का स्थापना दिवस 9, अप्रैल को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश की सभी जिला इकाईयों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि एनएसयूआई का स्थापना दिवस, जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त स्थापना दिवस कार्यक्रम एनएसयूआई के झण्डावंदन से प्रारंभ होगा।
श्री चौकसे ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने 9,अप्रेल 1970 को छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन एनएसयूआई का गठन किया गया था । जिसके अर्न्तगत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकार दिया गया । एनएसयूआई अपने गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहा है।

Top