You are here
Home > Politics > कर्नाटक में बसवराज बोम्मई अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते – कांग्रेस

कर्नाटक में बसवराज बोम्मई अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते – कांग्रेस

सुरजेवाला

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहां है कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री सहित बहुत से विधायक कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जाने से डर रहे हैं। सुरजेवाला ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को ओर से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा न करने पर पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम बसवराज बोम्मई अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उनके मंत्री भी अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। सभी अपनी सीटों से भाग रहे हैं। भाजपा में भगदड़ मच गई है, अब भाजपा का मतलब भगदड़ पार्टी हो गया है। रैलियों में बोम्मई और नड्डा को सुनने के लिए कोई नहीं आता। पीएम के कार्यक्रमों में लोग नहीं जा रहे हैं और अमित शाह की रैलियों में सीटें खाली रह जाती हैं। इससे बीजेपी घबराई हुई है।


वहीं, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि हम इस बार 130 से अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे हैं। कांग्रेस इस बार अपनी दम पर सत्ता में आएगी। इस बार कर्नाटक में लोगों ने सरकार बदलने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं वरुणा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं, पार्टी आलाकमान ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है।

Top