You are here
Home > corona > कोरोना मरीज ठीक होने के बाद दोबारा हो रहे संक्रमित

कोरोना मरीज ठीक होने के बाद दोबारा हो रहे संक्रमित

  • कोरोना से ठीक हुए मरीजों के दोबारा संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है।

कोरोना महामारी से इस वक्त पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक इस वायरस की प्रकृति को लेकर वैज्ञानिक पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो सके हैं। दक्षिण कोरिया और चीन में बीते कुछ वक्त में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के दोबारा संक्रमित होने के मामले आए थे, अब भारत में भी ऐसे केस सामने आए हैं। मोहाली में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 10 मरीज अब दोबारा संक्रमित पाए गए हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी एक ऐसा मामला सामने आया है। केरल में भी कुछ कोरोना मरीजों के दोबारा सिम्टोमेटिक पाए जाने की घटना सामने आई है।

India's Modi announces nearly €250 billion stimulus to counter ...
फ़ाइल फ़ोटो

इन मामलों के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर कोरोना से ठीक हुए मरीजों के शरीर में जब पर्याप्त एंटीबॉडीज थी तो वे दोबारा कैसे संक्रमित हो गए? इसे लेकर कोरोना हॉस्पिटल को संभाल रहे PGI चंडीगढ़ के डॉक्टर प्रोफेसर आशीष भल्ला का कहना है कि ‘यह दो अलग चीजें हैं, संक्रमण और बीमारी। संक्रमण तब हो सकता है जब वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है और बीमारी तब होती है जब वायरस मल्टीप्लाई होना शुरू हो जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. भल्ला आगे कहते हैं कि मरीज के शरीर का इम्यून सिस्टम एंटीजन रिलीज करता है उसके बावजूद भी कोरोना वायरस मौजूद रह सकता है। ‘सिर्फ Nasal Cavity में वायरस की उपस्थिति का मतलब ही बीमारी होना नहीं होता जब तक कि मरीज में लक्षण साबित नहीं हो जाते हैं।’

उन्होंने यह भी कहा कि वायरस बहुत तेजी से प्रकृति बदलता है। ‘अगर वायरस Mutated हो गया और नया Strain डेवलप हो गया तो दोबारा संक्रमण हो सकता है। यही दक्षिण कोरिया और चीन में सामने आए मामलों में भी हुआ है।’

Leave a Reply

Top