You are here
Home > Uncategorized > दिग्विजय सिंह ने 2000 के नोट बंद करने के निर्णय को लेकर कई सवाल उठाए

दिग्विजय सिंह ने 2000 के नोट बंद करने के निर्णय को लेकर कई सवाल उठाए

सरकार ने अमीरों को फायदा पहुंचाने के 4 महीने का वक्त दिया है जबकि गरीबों को 4 घंटे का समय दिया गया था – दिग्विजय

भोपाल – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने 2000 के नोट बंद करने के निर्णय को लेकर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए नोट बदलने का 4 महीने का वक्त दिया है जबकि गरीबों को पुरानी नोटबंदी में 4 घंटे का समय दिया गया था.
नोटबंदी के खिलाफ दिग्विजय सिंह का यह कोई पहला बयान नहीं है. पूर्व में भी समय-समय पर दिग्विजय सिंह ने नोटबंदी को लेकर सवाल उठाए हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नोटबंदी की वजह से महंगाई बढ़ने और देश का भला नहीं होने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने सरकार के आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम को लेकर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के बाद आतंकवादी हमले कम नहीं हुए बल्कि बढ़ गए हैं. दिग्विजय सिंह देश में शहीद हुए जवानों को लेकर आंकड़े भी मीडिया के सामने रखे थे.

Top