You are here
Home > Nation > नपा अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले भाजपा नेता के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये – डॉ. गोविंद सिंह

नपा अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले भाजपा नेता के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये – डॉ. गोविंद सिंह

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग

भोपाल – भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा द्वारा नगर पालिका लहार के अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने की घटना को लेकर मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
डॉ. सिंह ने पत्र लिखा है कि बीते 18 अप्रैल, 2023 को नगरपालिका लहार निवासी मोहन झा द्वारा सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही तहसीलदार लहार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार की मौजूदगी अतिक्रमण हटाओ अमले द्वारा की जा रही थी, तभी भारतीय जनता पाटी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने में बाधा डालकर विवाद करते हुए तहसीलदार लहार की गाड़ी को तोड़ दिया तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी लहार के साथ लाठियों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया व स्थानीय समाचार चैनलों पर भी वायरल हुआ है। जिसमें अम्बरीश शर्मा बंदूक लहराते हुए अपने साथियों सहित नगर पालिका अधिकारी के साथ मारपीट एवं धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Top