You are here
Home > Uncategorized > भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया

चक्काजाम और पथराव की घटना में लारिया के अलावा छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था

भोपाल – सागर जिले के नरयावली (सुरक्षित सीट) विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला अक्टूबर 2018 का है, जब नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आशीष जैन की हत्या के मामले में चक्काजाम और पथराव की घटना में विधायक लारिया के अलावा छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 25 मई को भोपाल के कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी है।
जानकारी के मुताबिक, चक्काजाम और पथराव संबंधी यह केस भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इस कोर्ट में सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई होती है। मामला उस समय का है, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। विधायक लारिया द्वारा सागर के सिविल लाइन मकरोनिया रोड पर चक्काजाम किया गया था।

Top