You are here
Home > Uncategorized > मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के यात्रियों को फ्लाइट से रवाना करते हुए सीएम ने बिना टिकट के फ्लाइट में एंट्री की – डॉ. गोविंद सिंह

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के यात्रियों को फ्लाइट से रवाना करते हुए सीएम ने बिना टिकट के फ्लाइट में एंट्री की – डॉ. गोविंद सिंह

मुख्यमंत्री पर सत्ता का नशा चढ़ा, वह सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे – डॉ. गोविंद सिंह

भोपाल – मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शिकायत की है। अपने पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने नियमों का उल्लंघन पर सीएम शिवराज पर कार्रवाई करने की मांग की है। अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है, वह सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के यात्रियों को फ्लाइट से रवाना करते हुए सीएम ने बिना टिकट के फ्लाइट में एंट्री की, सवाल उठता है कि सीएम किस हैसियत से प्लान के अंदर गए और उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने डीजीसीए के नियमो का हवाला देते हुए कहा कि डीजीसीए का नियम है कि सीएम को भी बिना टिकट फ्लाइट में एंट्री करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने ऐसा क्यों किया सीएम शिवराज को भी इसका जबाव देना चाहिए। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री हवाई जहाज तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है। ऐसे में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों से मिलने के लिए बिना टिकट मुख्यमंत्री का फ्लाइट के अंदर जाने के मुद्दे को कांग्रेस ने हवा दे दी है। साथ ही नागरिक उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Top