You are here
Home > Uncategorized > मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं – जाट समाज के सम्मेलन में बोले कमलनाथ

मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं – जाट समाज के सम्मेलन में बोले कमलनाथ

हमारी संस्कृति हमें एक झंडे के नीचे रखती है, आपको इसे बचाना होगा – कमलनाथ

भोपाल – भोपाल के भेल दशहरा मैदान में जाट समाज के महाकुंभ में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- मैंने आपकी मांगें सुनीं, घोषणाएं सुनीं। अब कमलनाथ तो घोषणा मशीन नहीं है। मैं घोषणा नहीं करता, क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं। आपके अगले सम्मेलन में आपको हिसाब दूंगा। घोषणा करना आसान है। कमलनाथ ने कहा कि ये वीरों का महाकुंभ है। हमारी संस्कृति हमें एक झंडे के नीचे रखती है। आपको इसे बचाना होगा। आज का नौजवान रोजगार चाहता है। यह प्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती। इसका हम सामना करेंगे।

जाट समाज की मुख्य मांगें

  • मध्यप्रदेश राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
  • तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर सरकारी छुट्टी घोषित की जाए।
  • केंद्र की भर्ती परीक्षाओं में जाट समाज को OBC में शामिल किया जाए।
  • OBC आरक्षण की बहाली की जाए। 27% आरक्षण लागू किया जाए।
  • जाट समाज के शैक्षणिक भवन के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में जमीन दी जाए।
  • चुनाव के समय टिकट वितरण में जाट समाज के उम्मीदवारों को भाजपा से 10 टिकट दिए जाएं।
  • ग्वालियर में महाराजा भीमसिंह राणा की छतरी और भीमताल को यथा स्थान पर संरक्षित किया जाए।
  • ओंकारेश्वर में स्थित जाट धर्मशाला को भी यथास्थान पर रखा जाए ।
  • हूण विजेता जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क की मूर्ति भोपाल में स्थापित की जाए।
  • मंदसौर में स्थित मूर्ति के नीचे शिलालेख पर जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क लिखा जाए ।
  • जोगा जाट किले की मरम्मत कराकर शिलालेख लगाया जाए।
  • जाट महापुरुषों के इतिहास को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
Top