You are here
Home > Uncategorized > संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाना चाहिए, प्रधानमंत्री से नहीं – राहुल

संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाना चाहिए, प्रधानमंत्री से नहीं – राहुल

सावरकर जयंती के दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान – कांग्रेस

नई दिल्ली – 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। राहुल गांधी ने इसका विरोध किया है। राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से करवाना चाहिए, प्रधानमंत्री से नहीं।
उधर, तमाम विपक्षी दल और कांग्रेस ने नई बिल्डिंग के इनॉगरेशन की तारीख पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा- 28 मई को हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की जयंती है, ऐसे में इसी दिन नए संसद भवन का उद्घाटन करना राष्ट्र निर्माताओं का अपमान है। 18 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री को नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया था।
862 करोड़ रुपए में बने नए संसद भवन का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी। नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। इस बिल्डिंग को पिछले साल नवंबर में पूरा हो जाना था। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट 28 महीने में बनाया गया।
पुराना संसद भवन 47 हजार 500 वर्गमीटर में है, जबकि नई बिल्डिंग 64 हजार 500 वर्ग मीटर में बनाई गई है। यानी पुराने से नया भवन 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। नया संसद भवन 4 मंजिला है। इसमें 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। सांसदों और VIPs के लिए अलग एंट्री है। इस पर भूकंप का असर नहीं होगा। इसका डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।

Top