You are here
Home > corona > मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1957 नए मामले सामने आए, अब तक संक्रमण से 2242 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1957 नए मामले सामने आए, अब तक संक्रमण से 2242 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1957 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 124166 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 35 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2242 हो गई है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, होशंगाबाद में चार, ग्वालियर एवं जबलपुर तीन-तीन, सागर, छिंदवाड़ा एवं सीधी में दो-दो और उज्जैन, नरसिंहपुर, धार, रतलाम, रीवा, राजगढ़, दतिया एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 551 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 384, उज्जैन में 93, सागर में 98, जबलपुर में 144 एवं ग्वालियर में 123 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 468 नए मरीज इंदौर जिले में आए हैं।

भोपाल में 260, ग्वालियर में 98, जबलपुर में 190 एवं होशंगाबाद में 67 नये मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 124166 संक्रमितों में से अब तक 99944 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21980 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 2373 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Top