You are here
Home > News > 20 जुलाई से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

20 जुलाई से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

रामेश्वर शर्मा ने कहा, ”यह बात सही है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सदन कैसे चले इस पर कार्यमंत्रणा समिति ही फैसला करेगी. बीते दिनों दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।”

कोराना संक्रमण के खतरे के बीच 20 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। बजट सत्र पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा परिसर में 1500 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने का अनुमान है। यह स्थिति तब है जब विधानसभा परिसर में जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण किया गया है।

Madhyapradesh-election, SC-ST Seats Will Clear Political Picture ...
मध्यप्रदेश विधानसभा

जी मीडिया से खास बातचीत में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा, ”यह बात सही है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सदन कैसे चले इस पर कार्यमंत्रणा समिति ही फैसला करेगी। बीते दिनों दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।”

बजट सत्र के दौरान विधानसभा में होगी इन लोगों की उपस्थिति

  1. कुल विधायक संख्या: 205
  2. विधायक के दो निजी स्टाफ, गनमैन: 630
  3. विधानसभा कर्मचारी: 250
  4. विधानसभा सुरक्षाकर्मी: 300
  5. अधिकारी और स्टाफ: 200
  6. पत्रकार: 300

Leave a Reply

Top