20 जुलाई से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र News by mpeditor - July 16, 2020July 16, 20200 रामेश्वर शर्मा ने कहा, ”यह बात सही है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सदन कैसे चले इस पर कार्यमंत्रणा समिति ही फैसला करेगी. बीते दिनों दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।” कोराना संक्रमण के खतरे के बीच 20 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। बजट सत्र पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा परिसर में 1500 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने का अनुमान है। यह स्थिति तब है जब विधानसभा परिसर में जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण किया गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा जी मीडिया से खास बातचीत में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा, ”यह बात सही है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है। सदन कैसे चले इस पर कार्यमंत्रणा समिति ही फैसला करेगी। बीते दिनों दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है।” बजट सत्र के दौरान विधानसभा में होगी इन लोगों की उपस्थिति कुल विधायक संख्या: 205विधायक के दो निजी स्टाफ, गनमैन: 630विधानसभा कर्मचारी: 250विधानसभा सुरक्षाकर्मी: 300अधिकारी और स्टाफ: 200पत्रकार: 300