You are here
Home > Uncategorized > जहरीली शराब से गुजरात में अब तक 29 की मौत:40 से ज्यादा लोग गंभीर

जहरीली शराब से गुजरात में अब तक 29 की मौत:40 से ज्यादा लोग गंभीर


गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में शराब की जगह लोगों को मिथेनॉल पिला दिया जिससे कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए धंधुका और अहमदाबाद सिविल अस्पताल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की 30 की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।सोमवार को मामले में 10 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 19 लोगों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। इस केस में मुख्य आरोपी समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच SIT ने शुरू कर दी है, जांच में पता चला है कि सोमवार को बरवाला के रोजिद गांव में एक शराब भट्टी पर 9 गांव के लोग शराब पीने आए थे। शराब की जगह मिथेनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया था। यह मिथेनॉल अहमदाबाद से लाया गया था। रसायन की जांच के लिए नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था जिससे पता लगा की शराब की जगे मिथेनॉल पिलाया जा रहा था। शीर्ष पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुजरात एटीएस को इस त्रासदी की जांच के लिए अनौपचारिक रूप से शामिल किया गया है। एटीएस सूत्रों ने बताया कि पिंटू नाम के एक बूटलेगर को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। घटना की जांच जल्द ही गुजरात एटीएस को सौंपे जाने की संभावना है। जांच के लिए फोरेंसिक और स्वास्थ्य अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Top