You are here
Home > corona > ग्वालियर सेंट्रल जेल में 30 कैदी कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमित कैदियों की संख्या 43 हुई

ग्वालियर सेंट्रल जेल में 30 कैदी कोरोना संक्रमित, कुल संक्रमित कैदियों की संख्या 43 हुई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इस जानलेवा वायरस ने  सेंट्रल जेल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सेंट्रल जेल में  30 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित कैदियों की संख्या 43 हो गई है। कैदियों में लगातार कोविड-19 की पुष्टि होने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नए कैदियों को जेल में रखने के लिए अलग से वॉर्ड बनाए गए हैं। जेल प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रख रहा है। यहां तक कि हर वॉर्ड को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है, ताकि कैदियों को संक्रमण से बचाया जा सके।

आपको बता दें कि पिछले दिनों भी 13 कैदियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सेंट्रल जेल के 13 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यह सभी बंदी के कोरोना के चलते मौत के शिकार बने हजारी के संपर्क में आए थे।

दरअसल, कुछ दिन पहले एक 70 वर्षीय बंदी हजारी कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसका इलाज सुपर स्पेशियलिटी में चला पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तब जेल प्रशासन ने उसके संपर्क में आए 10 बंदियों की जांच करवाई तो वह संक्रमित निकले,इसके अलावा तीन कैदी भी संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Top