You are here
Home > corona > प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 251882 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3756 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 918 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 598, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 249 एवं ग्वालियर में 217 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 50 नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 70 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 251882 संक्रमितों में से अब तक 241966 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 6160 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 540 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Top