You are here
Home > corona > भोपाल में कोरोना संक्रमण की गति को देखते हुए 4 नए अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाया गया

भोपाल में कोरोना संक्रमण की गति को देखते हुए 4 नए अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाया गया

  • भोपाल में कोविड-19 के मरीजों के लिए 1617 बेड की व्यवस्था थी वहीं अब बेड की संख्या 2392 कर दी गई है।
  • भोपाल के एलएन,पीपुल्स,आरकेडीएफ और बंसल अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया है। जिसमें 775 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है।
  • पहले भोपाल में 3 कोविड अस्पताल थे, नए कोविड सेंटर्स के बाद इनकी संख्या 7 हो गई है।

भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 29 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। जिसे देखते हुए मरीजों के लिए  कोविड बेड की संख्या भी बढ़ा दी गई है। जहां पहले राजधानी में कोविड-19 के मरीजों के लिए 1617 बेड की व्यवस्था थी वहीं अब बेड की संख्या 2392 कर दी गई है।

भोपाल के एलएन,पीपुल्स,आरकेडीएफ और बंसल अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया है। जिसमें 775 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है। पहले भोपाल में 3 कोविड अस्पताल थे। नए कोविड सेंटर्स के बाद इनकी संख्या 7 हो गई है।

बताया जा रहा है कि इन कोविड सेंटर्स को 1 अगस्त से खोला जाएगा। एलएन और पीपुल्स अस्पताल में इलाज सरकारी खर्च पर होगा। वहीं आरकेडीएफ और बंसल अस्पताल में मरीजों को खर्च स्वयं देना होगा।

आपको बता दें कि पिछले 29 दिनों में भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 361 से बढ़कर 2300 के पार हो चुकी है। रिकवरी रेट भी 79.3 से घटकर 56.53 पर आ पहुंचा है। 30 जून तक भोपाल में कोरोना के 3029 मरीज थे, जो अब बढ़कर 6398 हो गई है।

Leave a Reply

Top