48 घंटे में कई बार कांग्रेस नेतृत्व की सचिन पायलट से बात हुई – सुरजेवाला Nation Politics by mpeditor - July 13, 2020July 13, 20200 आज होने वाली कांग्रेस पार्टी की बैठक में सारी तस्वीर साफ होने के आसार हैं। सचिन पायलट अभी भी जयपुर से बाहर हैं, ऐसे में हर किसी की नजर उनपर ही है। राजस्थान में सियासी लड़ाई जारीजयपुर में कांग्रेस की अहम बैठकजो शामिल नहीं हुआ वो पार्टी से बाहरसचिन पायलट कर चुके हैं इनकार राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब से कुछ देर में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।इस बीच सचिन पायलट गुट का दावा है कि उनके समर्थन में तीस विधायक हैं, जो इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। बड़े अपडेट: 11.50 AM: केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व ने कई बार सचिन पायलट से बात की है। राजस्थान सरकार जनता की सेवा के लिए काम करेगा। हम सभी विधायकों और नेताओं से अपील करते हैं कि वो विधायक दल की बैठक में शामिल हों, कांग्रेस की सरकार को मजबूत करने का काम करें। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न होता है, लेकिन इससे अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं। अगर कोई मतभेद है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में हम इसका समाधान निकालेंगे. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के जरिए सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से हर बार जांच एजेंसियों को आगे किया जाता है, आज सुबह से ही कांग्रेस के साथियों पर इस तरह से छापेमारी करवाकर डराने की कोशिश की जा रही है। 11.05 AM: अब से कुछ देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है, करीब 90 विधायक बैठक में पहुंच गए हैं, जिनमें सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले चार विधायक भी शामिल हैं। साथ की करीब दस निर्दलीय विधायक भी बैठक में पहुंच गए हैं।