You are here
Home > Health > मप्र में मिले कोरोना के 60 नये मामले

मप्र में मिले कोरोना के 60 नये मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 60 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 115 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 370 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 110 नये संक्रमित मिले थे।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 2,638 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 60 पॉजिटिव और 2,578 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 13 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 11, भोपाल में 8, सीहोर में 6, जबलपुर, ग्वालियर, डिंडौरी और मुरैना में 5-5, नरसिंहपुर और निवाड़ी में 4-4, मंडला में 3, नर्मदापुरम में 2 तथा हरदा और राजगढ़ में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 39 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राहत की बात है कि राज्य में कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई। यहां छह दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,763 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 98 लाख 17 हजार 265 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,52,370 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,40,815 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 115 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 847 से घटकर 792 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 16 अगस्त को शाम छह बजे तक 24 हजार 126 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 66 लाख, 97 हजार 921 डोज लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Top