You are here
Home > News > 60 वर्षीय किसान ने फसल खराब होने के कारण की आत्महत्या

60 वर्षीय किसान ने फसल खराब होने के कारण की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर चंदेली टोरीया में शुक्रवार को 60 वर्षीय एक किसान ने कथित रूप से फसल खराब होने के कारण अपने खेत पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पृथ्वीपुर पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया, कल प्यारेलाल यादव का शव गांव में उसके खेत पर एक पेड़ पर लटका मिला। जांच के बाद ही घटना के असली कारण का पता चलेगा। दूसरी तरफ किसान के बेटे रूप सिंह ने बताया, हमारी करीब 15 एकड़ में बोई गयी उड़द, तिल और मूंगफली की फसल ज्यादा बारिश से नष्ट हो गयी, जिसके वजह से मेरे पिताजी तनाव में थे।

उन्होंने कहा कि परिवार पर 90,000 रुपये का लगभग दस साल पुराना बैंक कर्ज भी था। इसके अलावा, बिजली के बिल की भारी रकम चुकाना भी उनके लिए परेशानी का कारण थी। इस फसल से उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलने की उम्मीद थी, जो फसल नष्ट होने से पूरी नहीं हो सकी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। उसके बाद ही आत्महत्या के असली कारण का पता चलेगा।

Leave a Reply

Top