You are here
Home > corona > देश में 24 घंटे में आए 6,518 नए मामले, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मिले 4 मरीज

देश में 24 घंटे में आए 6,518 नए मामले, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मिले 4 मरीज

नई दिल्ली- देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं पिछले तीन दिन की तुलना में कोरोना मामले कम हुए। पिछले 24 घंटे में 6,518 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 49 हजार के ज्यादा है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन सब वेरिएंट के 4 मरीज मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,885 नए मामले सामने आए। 774 मरीज ठीक हुए, 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले 17,480 हैं। मुंबई में BA.4 के 3 और BA.5 वैरिएंट का 1 मरीज मिला है। इसके पहले रविवार को कोरोना के 2,946 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 7.06% हुआ
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 614 नए मामले सामने आए। हालांकि, इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और 495 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना का पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 7.06 फीसदी हो गया है। ये पॉजीटिविटी रेट 4 मई के बाद सबसे ज्यादा है। राजधानी में 2,561 एक्टिव केस हैं।

गोवा में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए, 1 मौत
गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए। वहीं, 1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,46,508 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,833 हो गई है। गोवा में 475 एक्टिव केस हैं।

24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 113 कोविड मामले आए सामने
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए। वहीं 55 स्वस्थ्य हुए। यहां पॉजीटिविटी रेट 1.60 प्रतिशत से बढ़कर 2.45 प्रतिशत हो गया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा- फिलहाल मुझे ठीक महसूस हो रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने कोरोना वैक्सीन की सभी डोज ली थीं। अगर आपका टीकाकरण नहीं हुआ है तो वैक्सीन लगवाएं और बूस्टर डोज भी लें।

Leave a Reply

Top