You are here
Home > corona > भोपाल में कोरोना संक्रमण दर 8.13 प्रतिशत, संक्रमित मरीजों का आँकड़ा 8 हज़ार के पार

भोपाल में कोरोना संक्रमण दर 8.13 प्रतिशत, संक्रमित मरीजों का आँकड़ा 8 हज़ार के पार

  • 16 अप्रैल को 178 मरीज मिले थे, 2261 सैंपल्स की रिपोर्ट में आए इन मरीजों से पॉजिटिव रेट 8.13 हुआ

शहर में शुक्रवार रात को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया। यह संख्या 16 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है, जब 178 मरीज मिले थे। 2261 सैंपल्स की रिपोर्ट में आए इन मरीजों से पॉजिटिव रेट भी 8.13 हो गया। अगस्त के सात दिन में ही 895 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उसने सैंपलिंग और टेस्ट भी बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2961 सैंपलिंग हुई। जिले में अब तक 1 लाख 51 हजार 795 सैंपलों की जांच हो चुकी है। अब शहर में पॉजिटिव मरीज 8343 हैं, जबकि 330 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5851 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2162 हो गई है।

कोरोना से 9 दिन में 14 मौतें, अब भी देरी से अस्पताल पहुंच रहे मरीज

कोरोना से 30 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 14 मौतें हुईं, जिनमें से 93 प्रतिशत को डायबिटीज, अस्थमा, हाइपरटेंशन व अन्य बीमारियां थी। डेथ ऑडिट में यह बात सामने आई है कि इनमें से कुछ मरीजों की कोरोना जांच करवाने के बजाय डॉक्टरों ने तीन-चार दिन की दवाई दे दी। इससे बीमारी की समय पर पहचान नहीं हो सकी। अब तय हुआ है कि पल्स ऑक्सीमीटर व ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने वालों का रिकॉर्ड दवाई दुकानदारों से लिया जाए। ब्लड डोनर का एंटीबॉडी टेस्ट हो और अस्पताल में भर्ती मरीजों की पैथालॉजी जांच की जाए।

इंदौर के हालात बेहद खराब, संक्रमण की रफ्तार में आई कमी

प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। शुक्रवार को शहर में 145 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8159 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 2060 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 328 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो वहीं 5712 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Top