You are here
Home > MP > जबलपुर महापौर चुनने 9 लाख 75 हजार मतदाता डालेंगे वोट, जाने यहां

जबलपुर महापौर चुनने 9 लाख 75 हजार मतदाता डालेंगे वोट, जाने यहां

भोपाल- नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में नगर पालिका निगम में कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शहर के कुल 69 वार्डो के पार्षदों और महापौर के लिए 9 लाख 75 हजार 440 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पुरुष मतदाता की संख्या 4 लाख 97 हजार 994 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 77 हजार 390। पार्षदों के लिए कुल 364 उम्मीदवार इस बार मैदान में है जबकि महापौर पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जबलपुर नगरीय निकाय के चुनाव के लिए आज मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। चुनाव सामग्री का वितरण एमएलबी स्कूल से किया जा रहा है। चुनाव सामग्री वितरण के लिए सुबह 6.30 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गया, उसके बाद सभी की मौजूदगी में ईव्हीएम मशीनें बाहर निकाली गई। सामग्री वितरण के लिये एमएलबी स्कूल में हर वार्ड के लिये एक और कुल 79 काउंटर बनाये गये हैं।

260 बसों का इस्तेमाल
चुनाव सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिये रवाना किया जा रहा है। मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने 260 बसों की व्यवस्था की गई है। नगरीय निकायों के निर्वाचन के कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम जबलपुर सहित पहले चरण में शामिल जिले के पांचों नगरीय निकायों में मतदान कल 6 जुलाई की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

कहां कहां मतदान
निर्वाचन के पहले चरण में जिले के पांच नगरीय निकाय शामिल हैं जिनमें नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा, नगर पालिका पनागर, नगर परिषद बरेला, नगर परिषद भेड़ाघाट, नगर परिषद कटंगी, नगर परिषद मंझौली, नगर परिषद पाटन, नगर परिषद शहपुरा हैं।
कितने वोटर और कितने मतदान केन्द्र नगर पालिक निगम जबलपुर में कुल 1 हजार 187 मतदान केंद्र बनाए गए है। नगर पालिका सिहोरा में 42 मतदान केंद्र, नगर पालिका पनागर में 32 मतदान केन्द्र, नगर परिषद बरेला के लिए 17 और नगर परिषद भेड़ाघाट के 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Top