You are here
Home > weather > बीते 24 घंटे में भोपाल में 97.7 मिमी पानी गिरा

बीते 24 घंटे में भोपाल में 97.7 मिमी पानी गिरा

  • शहर में डैम से लेकर अंडर ब्रिज और सड़कें तक ओवरफ्लो हो गईं, घरों में पानी घुसा।
  • छत्तीसगढ़ की तरफ से आने वाले सिस्टम के कारण शाम तक लगातार बारिश का अलर्ट।

राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह 6 बजे तक इस दरम्यान भोपाल शहर में 97.7 मिमी पानी गिर चुका था, जबकि भोपाल जिले में 80.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें बैरागढ़, कोलार और नबीबाग में दर्ज बारिश के आंकड़े शामिल किए गए हैं। इसके चलते भदभदा डैम फुल हो गया। उसके सुबह ही 4 गेट खोलने पड़े। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी रातभर पानी गिरा। रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के कारण शहर के डैम से लेकर अंडरब्रिज और सड़कें तक ओवरफ्लो हों गईं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक इसी तरह बारिश होने की संभावना जताई है।

अभी तक करीब 210 मिमी ज्यादा पानी गिर चुका

दिन में रुक-रुककर और शाम से सुबह तक लगातार पानी गिरने के कारण शहर में जलभराव की स्थिति हो गई। अब तक सीजन में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। यह करीब 200 मिमी अधिक है। एक दिन पहले भोपाल में इस सीजन में 986.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। यह सामान्य बारिश से 142 मिलीमीटर अधिक थी। 17 अगस्त की बात करें तो राजधानी में औसत से करीब 2% कम बारिश हुई थी। हालांकि, मौसम विभाग औसत से 19% कम और औसत से 19% अधिक बारिश को सामान्य बारिश मानती है।

तापमान भी 23.2 पर पहुंचा

लगातार बारिश के कारण अब रात का पारा लगातार गिरने लगा है। गुरुवार रात यह 23.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अब शुक्रवार रात को 23.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में अगले 48 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार बंगाल में बना सिस्टम छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ गया है। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ऊपर एक अति कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसी के कारण तेज बारिश हो रही है।

Leave a Reply

Top