You are here
Home > Uncategorized > सतपुड़ा से सबक नहीं:शहर की 26 लाख आबादी सिर्फ 11 फायर स्टेशन के भरोसे, होने चाहिए 52

सतपुड़ा से सबक नहीं:शहर की 26 लाख आबादी सिर्फ 11 फायर स्टेशन के भरोसे, होने चाहिए 52

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में फायर सेफ्टी में लापरवाही

भोपाल – गर्मी का मौसम शुरू होने को है। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं सबसे अधिक होती हैं। शहर में मार्च से जून तक 1000 से ज्यादा आग लगने की शिकायतें आती हैं। पूरे साल में यह आंकड़ा 2500 रहता है। पिछले साल जून में सतपुड़ा भवन और आदमपुर छावनी खंती में लगी भीषण आग के बाद भी सबक नहीं सीखा। इसी का नतीजा है कि हाल ही में वल्लभ भवन में लगी आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, शुक्रवार को बागमुगालिया में टेंट हाउस के गोडाउन में 20 से ज्यादा गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ था।

यहां भी तंग गलियों में आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मुश्किल हुई थी। एक्सपर्ट्स के मुतािबक 26 लाख की आबादी के मान से शहर में 52 फायर स्टेशन होने चाहिए, लेकिन यहां सिर्फ 11 स्टेशन ही हैं। वहीं नई नियुक्तियां नहीं होने से एक दमकल प्रभारी 2 से 3 स्टेशनों का जिम्मा संभाल रहा है। नगर निगम के पास एक 22 मीटर और दूसरी 52 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाली दमकल ही मौजूद है।

समस्या जस की तस… पुराने शहर के चौक बाजार, लखेरापुरा, लोहा बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में दमकलों की पहुंच आसान बनाने के लिए यूनानी शफाखाना और नए कबाड़खाना में फायर स्टेशन शुरू किया है। संकरी गलियां और अतिक्रमण बड़ी परेशानी है।

अंडरब्रिज के कारण नहीं पहुंचती दमकल… छोला थाना के पास दो अंडरब्रिज है‍ं। यहां अंडरब्रिज के दूसरी तरफ 70 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है। लेकिन अंडरब्रिज की ऊंचाई अधिक नहीं होने से दमकलें निकल नहीं पाती है।

247 सिलेंडर मिले थे टेंट हाउस हादसे में… खाद्य एवं आपूर्ति शाखा भोपाल के जेएसओ पुष्पराज पाटिल ने बताया कि बागमुगलीया पुरानी बस्ती ग्राम में नर्मदा कैटरर्स के गोदाम में आग लगने की जांच में 247 गैस सिलेंडर मिले थे। इन्हें जब्त किया गया है।

शहर में आग से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। फायर अमला 24×7 दिन मुस्तैद रहता है। फायर स्टेशन और अमले की कमी की बात है तो उसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। -रामेश्वर नील, फायर ऑफिसर, नगर निगम

वल्लभ भवन में आग…फायर सब स्टेशन प्रभारी साजिद खान को हटाया
वल्लभ भवन में आग बुझाने में सहयोग नहीं करने के चलते पुल बोगदा फायर सब स्टेशन और आईएसबीटी फायर सब स्टेशन के प्रभारी साजिद खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साजिद खान को यातायात पार्क स्थिति फायर कंट्रोल रूम में पदस्थ किया गया है। निगम की अपर आयुक्त निधि सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि 9 मार्च को वल्लभ भवन में आग लगी तो साजिद खान घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।

एक्सपर्ट व्यू- आग पर काबू का वैज्ञानिक प्लान नहीं

नगर निगम के पास आगजनी की बड़ी घटना होने पर उससे निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में संसाधन और दमकल बेड़ा नहीं है। न ही उनको चलाने के लिए ट्रेंड स्टाफ है। 50 हजार की आबादी पर जितने फायर स्टेशन होने चाहिए, उनमें भी काफी गैप है। आग पर जल्द काबू नहीं पाने का वैज्ञानिक प्लान नहीं है। -राकेश कुमार यादव, पूर्व प्रिंसिपल, इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट,भोपाल

Top