You are here
Home > MP > पुलिस अभिरक्षा से भागा शराब तस्करी का आरोपित

पुलिस अभिरक्षा से भागा शराब तस्करी का आरोपित

शहडोल। जिले के अमलाई थाना पुलिस की अभिरक्षा से एक शराब तस्कर के भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक शराब तस्कर पुलिस अभिरक्षा से भाग गया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को जिले के बुढ़ार और धनपुरी क्षेत्र में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके से शराब बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसको संज्ञान में लेकर उन्होंने एक स्पेशल टीम बनाई है, जो जिले में कही भी अचानक दबिश दे सकती है। रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम ने स्कार्पियो वाहन से 53 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर किया था। स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर वाहन, शराब एवं आरोपियों को अमलाई पुलिस के सुपुर्द किया था।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों में पूछताछ में अपने नाम कमलेश सिंह चंदेल, रोशन सिंह और विनोद पाठक बताया था। इनमें कमलेश सिंह चंदेल ठेकेदार है। देर रात आरोपित विनोद पाठक अमलाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फरार आरोपित की तलाश में जुट गए।

Leave a Reply

Top